Career Options After 12th 12वीं के बाद क्या करें

Career Options After 12th - 12वीं के बाद क्या करें

Career Options After 12th - 12वीं के बाद क्या करें : career options after 12th अर्थात 12वीं के बाद क्या करें। जो की आपके भविष्य के लिए जानना आवश्यक है यहाँ पर आपको आपके career options की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराव दी गई है ,तो अंत तक इस पोस्ट को पढ़ते रहें। यहॉँ  पूरे विस्तार के साथ सही जानकारी प्राप्त करे। 12वीं के बाद कौन सा कोर्स चुने और आपको किस में अपना करियर बनाना चाहिए।

Career Options After 12th

कक्षा 12वीं के बाद बहुत सारे साधारण कोर्स जैसे कि डिप्लोमा कोर्स, और प्रोफेशनल कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग,  कंप्यूटर कोर्स भी मौजूद होते हैं। तथा इसके अतिरिक्त आप भी 12th के बाद सरकारी नौकरी कर सकते हैं। तो आज हम career options after 12th के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ बताएंगे।

यहाँ  हम लोग 12th के तीनों स्ट्रीम ( साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) के पश्चात् आपको कौन सा कोर्स करना है। इसके बारे में यहाँ जानेंगे। इसके अतिरिक्त 12वीं के बाद लगने वाली सरकारी जॉब की लिस्ट भी देखेंगे। हम उम्मीद करेंगे कि इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद 12वीं के बाद क्या करें इसको लेकर आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे और आपको कई सारे ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

Career options after 12th?

  • यदि आप PCM छात्र एवं छात्राएं है तो 12th के बाद आप - B.sc, B.Tech इत्यादि को कर सकते हैं।
  • यदि आप PCB के छात्र एवं छात्राओं है तो आप - BDS, MBBS इत्यादि कर सकते हैं।
  • यदि आप Arts के छात्र एवं छात्राओं के हेतु - BJMS, BA इत्यादि को आपके लिए करना बेहतर होगा
  • और यदि आप Commerce के छात्र छात्राओं के हेतु - CA, B.Com आदि को कर सकते हैं।
PCM Students B.sc, B.Tech
PCB Students BDS, MBBS
Arts Students BJMS, BA
Commerce Students CA, B.Com

अब आप आपकी स्ट्रीम के अनुसार इनमें से अपनी इच्छानुसार कोई भी कोर्स चुन सकते है। कृपया इस बातों पर ध्यान दे की कोई भी कोर्स चुनने से पहले आपको उसके बारे में सही जानकारी इकट्ठा जरूर कर लेना है।

जैसे कि इसमें करियर के विकल्प कौन-कौन से हैं, इसकी फीस कितनी है और कोनसे टॉप कॉलेज इस कोर्स को करवा सकते हैं, इत्यादि जानकारी सही प्राप्त कर लेवे।

Career options after 12th Science ?

12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट के पास अच्छे कोर्स को करने हेतु बहुत सारे विकल्प होते हैं। जैसे कि - BDS, B.Sc,MBBS,B.Tech,B.Arch इत्यादि।
12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटी होती है।
1. PCB :- Physics, Chemistry और Biology
2. PCM : - Physics, Chemistry और Maths

Career options after 12th Science ?

12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट के पास अच्छे कोर्स को करने हेतु बहुत सारे विकल्प होते हैं। जैसे कि - BDS, B.Sc, MBBS, B.Tech, B.Arch इत्यादि।
12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटी होती है।
1. PCB :- Physics, Chemistry और Biology
2. PCM : - Physics, Chemistry और Maths


Career options after 12th PCM?

  • इसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स  इंजीनियरिंग की ओर ही जाते हैं। 
  • और जो छात्र प्रोफ़ेसर बनना चाहते हैं या फिर रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे B.Sc करते हैं। 
  • इसके अतिरिक्त  PCM स्टूडेंट्स commerce और arts के लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं।

12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स :-

  • NDA
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  • बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
  • Pilot
  • Railway Apprentice Exam (चयन पश्चात 4 साल का प्रशिक्षण)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  • मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
यदि आप 12वीं PCM के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते है तो आपको JEE Main की तैयारी करनी होगी | इस बात पर ध्यान दे की सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में JEE Main के अंको के आधार पर ही B.Tech में एडमिशन मिलता है। 
और यदि आप IIT में एडमिशन लेना चाहते हो तो आपको JEE Main के साथ JEE Advanced भी क्लियर करना होगा।

Career options after 12th PCB?

सर्वाधिक स्टूडेंट 12th PCB से ही करते हैं जो फार्मासिस्ट या फिर डॉक्टर बनना चाहते हैं, और डॉक्टर बनने के लिए आप को BDS, MBBS आदि को करना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त भी आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी को कर सकते हैं। इसमें करियर बनाने  हेतु सबसे अच्छा विकल्प है। और इसमें कॉम्पिटिशन भी थोड़ा कम है।
12वीं PCB के पश्चात् कई प्रतिष्ठित करियर मिलते हैं। इसके पश्चात् ही आप अस्पताल, साइंस लैब, एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट आदि में नौकरी कर सकते है।

12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स :-

  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • (MBBS) बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी 
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बीएससी इन एग्रीकल्चर
  • बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बी. फार्मा
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
  • Bioinformatics
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • एनवायरनमेंटल साइंस
  • जेनेटिक्स
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
  • नर्सिंग
  • Forensic Science
यदि आप  BUMS,BHMS BDS,एवं MBBS को करना चाहते हैं तो फिर आपको कोर्सेज एडमिशन लेना होगा | और एडमिशन लेने हेतु NEET एग्जाम पास करना होगा | फिर NEET के अंको के आधार पर एडमिशन होगा |

और यदि आप 12वीं PCB के पश्चात् जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको पारा मेडिकल कोर्स को करना होगा। यह एक जॉब ओरिएंटेरड कोर्स होता है।  इस कोर्स की फीस और अवधि दोनों कम होती है।

12th PCB के पश्चात् प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स :-

  • बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
  • बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन रेडियोग्राफी
  • बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
  • B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
  • बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
  • ऑडियोलॉजी और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस (BSALP)
  • बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
  • बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
  • बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
JJKJHJKHJKHJKHJKHJKHJKHKHJ

Career Options After 12th Commerce?

12th कॉमर्स से आप मैनेजमेंट, फाइनेंस, एवं लॉ, आदि से जुड़े कई प्रकार के कोर्स आप कर सकते हैं। सर्वाधिक स्टूडेंट 12th Commerce के बाद B.Com करते हैं। B.Com एक अच्छा कोर्स होता है। लेकिन इसके अतिरिक्त भी कई सारे कोर्सेज हैं, जो आप कर सकते है।
  • 12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स :-
  • बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
  • B.Com (Hons.)
  • B.Com (General)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
  •  (B.Com LLB) बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
  • सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
यदि आपको B.Com LLB में एडमिशन लेने हेतु  आपको CLAT पास करना होगा।

Career Options After 12th Arts?

12th के पश्चात् आर्ट्स स्टूडेंट प्रमुख कोर्स :-

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed) 

12th साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के बाद कुछ प्रमुख बैचलर डिग्री यह नीचे टेबल में उपलब्ध है।

साइंस आर्ट्स कॉमर्स
B.Arch BA LLB B.Com
B.Tech BA CA
BDS BHM CMA
MBBS B.El.Ed BBA
B.Sc BJMC CS
HJKHJKHKJHJKJKHJK

12th के बाद डिप्लोमा कोर्स कैसे करें?

यदि आप 12th के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए। और यह जॉब ओरिएंटेड  कोर्स 1 से 3 साल तक का होता है।

12th साइंस के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स :-

  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
  • डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग 

12th कॉमर्स के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स :-

  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन फाइनेंशियल

12th आर्ट्स के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स :-

  • डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
  • डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
  • डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग

12th के बाद सरकारी नौकरी :-

  • एयरमैन
  • इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
  • इंडियन आर्मी ऑफिसर
  • राज्य (state) पुलिस
  • कांस्टेबल
  • इंडियन नेवी ऑफिसर
  • पोस्टल असिस्टेंट
  • जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
  • लोअर डिविजनल क्लर्क
  • शॉर्टिंग असिस्टेंट
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कोर्ट क्लर्क
  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • ट्रेनिंग क्लर्क
  • जूनियर टाइम कीपर
Previous Post Next Post