Answer keys of 14 subjects of Assistant Professor 2021 released असिस्टेंट प्रोफेसर 2021 की 14 विषयों की उत्तर कुंजियां जारी

 असिस्टेंट प्रोफेसर 2021 की 14 विषयों की उत्तर कुंजियां जारी

अजमेर आरपीएससी द्वारा 25 व 26 अगस्त 2022 को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट) संवीक्षा परीक्षा-2021 की कुल 14 विषयों की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 6 जुलाई से 8 जुलाई तक अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

Answer keys of 14 subjects of Assistant Professor 2021 released

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। परीक्षा के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

 

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति 100 रुपए शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

Previous Post Next Post