Exam on 14th in Ajmer and Jaipur, admit cards will be uploaded from 11th अजमेर और जयपुर में 14 को परीक्षा, प्रवेश-पत्र 11 से अपलोड किए जाएंगे

 विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा-2024

अजमेर और जयपुर में 14 को परीक्षा, प्रवेश-पत्र 11 से अपलोड किए जाएंगे

अजमेर आरपीएससी द्वारा विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 14 जुलाई को दो पारियों में किया जाएगा। परीक्षा समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे रहेगा। परीक्षा का आयोजन अजमेर व जयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

Exam on 14th in Ajmer and Jaipur, admit cards will be uploaded from 11th

आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी आवंटित जिले की जानकारी 7 जुलाई से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र 11 जुलाई को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध क्रूिटमेंट पोर्टल लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। 

किसी के बहकावे में नहीं आएं:

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधों के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोलरूम पर सूचित किया जा सकता है।

Previous Post Next Post