Two thousand LDCs will be recruited in DC and Collector offices डीसी और कलेक्टर कार्यालयों में होगी दो हजार एलडीसी की भर्ती

 डीसी और कलेक्टर कार्यालयों में होगी दो हजार एलडीसी की भर्ती

भर्ती के लिए एससी व एसटी वर्ग का बैकलॉग भी मांगा

अजमेर राज्य के संभागीय आयुक्त तथा कलेक्ट्रेट कार्यालयों में एलडीसी (कनिष्ठ सहायक) की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है। राजस्व मंडल ने संभागीय आयुक्तों तथा जिला कलेक्टरों को पदों की गणना कर सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं। एससी एसटी वर्ग का बैकलॉग भी मांगा है साथ ही प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर की स्थिति मांगी गई है। अब तक संभागीय आयुक्त अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा से सूचना नहीं मिली है। 

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

Two thousand LDCs will be recruited in DC and Collector offices

इस भर्ती के लिए एलडीसी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आप 20 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से किया जा सकता है।

एलडीसी पदों पर आवेदन फीस:-

For General / Unreserved Candidates: 600 / -

For OBC / EWS Candidates: 400 / -

For SC / ST / PWD Candidates: 400 / -

फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए, RSMSSB LDC पदों पर आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा यह भर्ती कुल 4197 पदों पर की जा रही है जिसमें शासन सचिवालय के 584 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग के 61 पद, राज्य के अधीनस्थ विभाग कार्यालय के 3552 पद शामिल है। कुल पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3433 पद व अनुसूचित क्षेत्र के 764 पद है।

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है इसके अलावा आपके पास RSCIT के समकक्ष कोई कंप्यूटर कोर्स होना आवश्यक हैऔर इस भर्ती के लिए सेट एग्जाम पास होना भी जरूरी है सेट एग्जाम की मेरिट बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी

राजस्थान LDC पदों पर चयन लिखित परीक्षा व मैरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा।

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

इन जिलों से मिली सूचनाः कलेक्टर

अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर संभाग के जिलों से सूचना आ गई है। जबकि चूरू से आई सूचना अस्पष्ट है। सभी जिलों से सूचना मिलने के बाद रिक्त पदों की गणना की जाएगी। करीब 2 हजार पदों पर एलडीसी भर्ती हो सकती है।

अगस्त तक सभी जिलों को करनी होगी अपनी डीपीसी

कार्मिक विभाग ने सभी डीसी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल की स्थिति में वरिष्ठता सूचियों के आधार पर पदोत्रति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। सरकार ने अनुभव में दो साल की छूट भी 8 जुलाई को दी है। इसके आधार पर 31 अगस्त तक सभी संवर्गों की डीपीसी आयोजित की जाए।

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

84 बाबुओं की भर्ती की अर्थना भेजा चुका राजस्व मंडलः 

राजस्व मंडल और आरएए कार्यालयों में 84 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती की जाएगी। मंडल व मंडल के अधीनस्थ कार्यालयों के वरिष्ठ सहायकों के लिए वर्ष 2023-24 की विभागीय पदोन्नति समिति के आयोजन एवं संशोधित कैडर रिव्यू के बाद मंडल और मंडल के अधीनस्थ कार्यालयों में कनिष्ठ सहायकों के सीधी भर्ती के अब कुल 84 उपलब्ध हैं।

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

Notification Download: Click Here

Apply Online Form: Click Here

Official Website: Click Here

Latest Sarkari Jobs: Click Here

أحدث أقدم