Union Budget 2024: बजट में क्या सस्ता क्या महंगा, 5 प्वाइंट्स में समझें | Nirmala Sitharaman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Union Budget 2024: बजट में क्या सस्ता क्या महंगा, 5 प्वाइंट्स में समझें | Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय budget पेश कर दिया. इसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किए जिनसे चीज़ों के दाम कम या बढ़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि budget में कौन सी चीज़ें सस्ती हुई है और कौन सी चीज़ें महंगी हुई है. वित्त मंत्री निर्मला ने ऐलान किया कि medical में cancer से जुड़ी दवाएं उपकरणों पर custom duty घटाई जाएंगी.
इसी के साथ ही सोने और चांदी पर custom duty घटाकर छह फीसदी कर दी गई. सोने और चांदी से बनने वाले गहने अब सस्ते हो जाएंगे. Mobile phone, mobile charger, बिजली के तार, X ray और solar sets पर भी tax कम किया गया है. चमड़े से बनी वस्तुओं के साथ झींगा मछली के दाम में भी कमी आएगी. वहीं अब आपको बताते हैं कि budget में क्या चीज़ें महंगी हो गई.

कुछ telecom equipments पर basic custom duty को बढ़ा दिया गया. यह दस फीसदी से बढ़ाकर पंद्रह फीसदी कर दी गई सरकार ने plastic product पर भी custom duty बढ़ा दी. Plastic से भरी चीज़ों के दाम भी अब budget के बाद बढ़ सकते हैं. वहीं solar glass पर भी tax बढ़ा दिया गया है. यानी कि solar system लगवाना अब लोगों के लिए महंगा हो सकता है.

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

أحدث أقدم