Bangladesh is Burning हिंसा की आग में क्यों जल रहा बंगलादेश | What's Happening? | बांग्लादेश में तख्तापलट की असली कहानी !

बांग्लादेश में तख्तापलट की असली कहानी !  हिंसा की आग में क्यों जल रहा बंगलादेश

देश भर के स्कूल कॉलेज को शटडाउन कर दिया गया है और बांग्लादेश सरकार ने मोबाइल और इंटरनेट सर्विसेस को भी सस्पेंट कर दिया है बांग्लादेश में अब एक मिलिट्री कर्फ्यु डिक्लेयर कर दिया गया है क्या कारण है इन सबके पीछे समझते है इस पूरी सिचुएशन को विस्तार से आज की इस पोस्ट में:

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

Bangladesh is Burning

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

पड़ोसी देश बांग्लादेश जहां पर एक बार फिर से आरक्षण को लेकर हिंसा का दौर शुरू हो गया है. हज़ारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़े की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. रविवार को प्रदर्शनकारियों और police के बीच कई जगहों पर हिंसक झड़प हुई जिसमें अब तक इक्यानवे लोगों की जान जा चुकी है मरने वालों में 14 police वाले भी शामिल हैं वहीं अब तक गोली लगने से घायल हुए चालीस से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि 100 से ज़्यादा लोग लाठी charge और पत्थरबाजी में घायल हुए हैं सरकार ने हिंसा पर काबू करने के लिए बांग्लादेश में कर्फ्यू लगा दिया है साथ ही अगले तीन दिनों तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है इसके अलावा राजधानी ढाका में दुकानों और बैंकों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं हिंसा को काबू में करने के लिए सरकार ने internet सेवा बंद की है इसके साथ ही Facebook, WhatsApp, Instagram और social media के तमाम platform पर रोक लगाई गई है. आपको बता दें कि Bangladesh में हिंसा दूसरी बार भड़की है और इसकी वजह है Bangladesh में आरक्षण का वह प्रावधान जिसके तहत नौकरी मिलती है.

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

दरअसल उन्नीस सौ इकहत्तर में जब East Pakistan के लोग यानी जो आज का मौजूदा Bangladesh है west Pakistan से गृह युद्ध के लिए लड़ रहा था आज़ादी चाहता था उसे दौरान जिन मुक्ति बहिनी के लोगों ने शहादत दी थी बलिदान दिया था उनके परिवार को तीस percent सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलता था और इसी के ख़िलाफ़ सड़कों पर तमाम students और दूसरे लोग उतरे थे. हालांकि court पर जब यह मामला गया तो court ने इसे strike down करते हैं सिर्फ 7% के आरक्षण की घोषणा की जिसमें 5% उन लोगों को मिलेगा जिनके परिवार के लोग मुक्ति भाईने में the और 2% अन्य को मिलेगा लेकिन उसके बावजूद बताया जा रहा है की इसके पीछे जो विपक्षी दल हैं बांग्लादेश और बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा ना करने के लिए advice भी जारी की है बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है, अपनी movement को रोकने के लिए कहा गया है और किसी भी तरह के emergency में भारतीय ऊंचाइयों ढाका में संपर्क करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा सरकार ने helpline number भी जारी किया है जो इस वक्त हम आपको  दिखा रहे हैं. +8801958383679 

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

इनके ज़रिए भी आप अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं. लेकिन इस बीच जो सत्ताधारी party आवाम league यानी बांग्लादेश में इस वक्त जो शेख हसने क्या सरकार है उनका मानना है कि Bangladesh BNP की party खालिदा जिया की जो party है उसके समर्थक और साथ ही साथ इसमें जमातें इस्लामी जिसे ban कर दिया गया है इसके जो कार्यकर्ता है लोगों को भड़का रहे गुमराह करके सड़कों पर लेकर आ रहे हैं. साथ ही बांग्लादेशी खुफिया तंत्रों को मुताबिक या बांग्लादेश के जो intelligence agency है उसने कहा है कि इसमें पाकिस्तानी ISI का भी हाथ है और वहां पर मौजूद जो consulate है वहां पर जो embassy है Pakistan की उसके जरिए भी लोगों के अंदर इस तरह से आक्रोश पैदा करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है मदद दी जा रही है. तो कुल मिलाकर इस वक्त बांग्लादेश में जो हालात है उसका असर भारत के व्यापार पर पड़ा है क्योंकि रोज़ाना petrol border से करीब तीस हज़ार करोड़ के यहां पर लेन देन होती है जो पूरी तरह से ठप है। 

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

Previous Post Next Post