PM Awas Yojana 2024: पीएम आवास योजना का इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें Online Apply

PM Awas Yojana 2024: पीएम आवास योजना का इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें Online Apply

देश भर में budget पेश किया जा चुका है ऐसे में मोदी सरकार ने कई लोगों को बड़ी राहत दी है तो कुछ वर्गों की उम्मीदों पर भी पानी फिरा है इसी बीच हाल ही में PM नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही PM आवास योजना से जुड़े कुछ बड़े ऐलान किए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है वह बड़े ऐलान और PM आवास योजना के लिए आप कैसे apply कर सकते हैं. आप बता दें कि अपने budget के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि इसके लिए आवश्यक आवंटन किया गया है.

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

PM Awas Yojana 2024 पीएम आवास योजना का इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें Online Apply

चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि क्या है यह योजना और कीन्हे इसका लाभ मिलेगा दरअसल पीएम आवास योजना को भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है और इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलता है जिनके पास कच्चे मकान होते हैं और जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं पीएम आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश सरकार करेगी जिससे एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को घर दिए जाएंगे तीन करोड़ घरों में से दो करोड़ घर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत एक करोड़ घर बनाए जाएंगे.

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

अब आते हैं कि इस योजना के लिए online apply कैसे करें. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना application form दो हज़ार चौबीस को online और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है. 

प्रधानमंत्री योजना के लिए online आवेदन करने के लिए सबसे पहले PMAY की website PMAYIS dot G0V dot in पर login करें. इसके बाद नागरिक मूल्यांकन यानी कि citizen assessment का option चुनिए और फिर for slum develer या benefit under other 3 option पर type करें आधार card के detail enter करें और check पर click करें इसके बाद आप एक दूसरे page पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आपको सारी details सही सही से भरनी होगी आपको details में नाम कांटेक्ट number अन्य detail bank account detail भरना होगा सभी details भरने के बाद स्क्रोल down करें और फिर कैप्चर enter करें इसके बाद से button पर click करें इतने steps को follow करने के बाद आपका application process हो जाएगा अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलत जानकारी भर दी है तो आप अपने application और आधार number का इस्तेमाल करके form में करेक्शन कर सकते हैं आप चाहे तो application form भरने के बाद print out भी ले सकते हैं Post पसंद आया हो तो Post शेयर करना ना भूले बाकी देश और दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े रहे।

हमारे Whatsapp or Telegram ग्रुप से जुड़ने  के लिए यहाँ क्लिक करें:

أحدث أقدم